भारतीय टीम के पूर्व कोच मदनलाल ने कहा है कि यदि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से फिर से कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है, तो वे उस पर विचार करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मदनलाल ने कहा है कि यदि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से फिर से कोच बनने का प्रस्ताव मिलता है, तो वे उस पर विचार करेंगे। पूर्व टेस्ट खिलाडी ने यह भी कहा कि इस वक्त तो वे कोच बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं, पर फिर भी यदि उनको इसके लिए प्रस्ताव मिलता है, तो वे उसके बारे में सोचेंगे। मदनलाल ने कहा कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पूरी टीम की वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रशंसा करना चाहिए। पर पूर्व टेस्ट खिलाडी ने कहा यह अफसोस की बात है कि फाइनल मैच देखने के लिए 1983 की विजेता टीम के सदस्यों को बुलाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया से कई लोग मैच देखने गए थे, पर किसी को भी 1983 के खिलाड़ियों की याद तक नहीं आई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मदनलाल, क्रिकेट, कोच, बीसीसीआई