दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना सोमवार की रात पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में दिखी और उन्होंने वेम्बले एरेना में बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 24 मिनट में 21-4, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा के ग्रुप ई मैच में बेल्जियम की लियाने टेन के खिलाफ सीधे गेमों में आसान जीत के साथ नाकआउट चरण में जगह बनाई जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने भी जीत के साथ अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है।
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना सोमवार की रात पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में दिखी और उन्होंने वेम्बले एरेना में बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 24 मिनट में 21-4, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
चौथी वरीय भारतीय को नाक आउट में संभवत: दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी चीन में जन्मीं हालैंड की याओ जेई का सामना करना पड़ सकता है।
दूसरी तरफ ग्रुप बी के करो या मरो के मुकाबले में उतरी ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चिएन यु चिन और चेंग वान सिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 55 मिनट में 25-23, 16-21, 21-18 से हराकर नाक आउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।
साइना ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और विरोधी खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय खिलाड़ी ने काफी अच्छी तरह से विरोधी खिलाड़ी के मूव को परखा और फिर उन्हें अंक जुटाने में कोई परेशान नहीं हुई जिससे इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला गेम सिर्फ नौ मिनट में अपने नाम किया।
लियाने को भाग्य के सहारे कुछ अंक मिले जब शटल नेट से टकराकर साइना की तरफ गिर गई लेकिन इसके बावजूद बेल्जियम की खिलाड़ी पहले गेम में चुनौती पेश नहीं कर पाई।
बेल्जियम की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया लेकिन साइना की जीत कभी खतरे में नहीं दिखी। लियाने ने दूसरे गेम में अधिकांश अंक साइना की गलती पर बनाए जिसने कुछ शाट नेट पर मारे जबकि कुछ शाट बाहर गए।
भारतीय खिलाड़ी हालांकि पूरे समय नियंत्रण में दिखी। साइना 11-8 पर बढ़त बनाने के बाद 20-12 के स्कोर पर मैच प्वाइंट पर पहुंची। लियाने ने दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन साइना ने ड्राप शाट के साथ गेम और मैच अपने नाम करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरी तरफ पहले मैच में शिकस्त के बाद ज्वाला और अश्विनी के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था और भारतीय जोड़ी ने काफी उतार चढ़ाव से भरे इस मैच में अहम लम्हों पर धर्य कायम रखते हुए जीत दर्ज की।
पहले गेम में भी भारतीय जोड़ी ने तीन गेम प्वाइंट बचाए और अंतत: गेम जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही। दूसरे गेम में हालांकि विरोधी जोड़ी ने मजबूत वापसी की और भारतीय जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में अधिकांश समय ज्वाला और अश्विनी ने बढ़त बनाए रखी और मैच अपने नाम करते हुए नाक आउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
ज्वाला और अश्विनी को अपने अंतिम लीग मुकाबले में कल शिंता मुलिया सारी और लेई याओ की सिंगापुर की जोड़ी का सामना करना है।
दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना सोमवार की रात पूरे मैच के दौरान नियंत्रण में दिखी और उन्होंने वेम्बले एरेना में बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 24 मिनट में 21-4, 21-14 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
चौथी वरीय भारतीय को नाक आउट में संभवत: दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी चीन में जन्मीं हालैंड की याओ जेई का सामना करना पड़ सकता है।
दूसरी तरफ ग्रुप बी के करो या मरो के मुकाबले में उतरी ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चिएन यु चिन और चेंग वान सिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 55 मिनट में 25-23, 16-21, 21-18 से हराकर नाक आउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।
साइना ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और विरोधी खिलाड़ी का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय खिलाड़ी ने काफी अच्छी तरह से विरोधी खिलाड़ी के मूव को परखा और फिर उन्हें अंक जुटाने में कोई परेशान नहीं हुई जिससे इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला गेम सिर्फ नौ मिनट में अपने नाम किया।
लियाने को भाग्य के सहारे कुछ अंक मिले जब शटल नेट से टकराकर साइना की तरफ गिर गई लेकिन इसके बावजूद बेल्जियम की खिलाड़ी पहले गेम में चुनौती पेश नहीं कर पाई।
बेल्जियम की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया लेकिन साइना की जीत कभी खतरे में नहीं दिखी। लियाने ने दूसरे गेम में अधिकांश अंक साइना की गलती पर बनाए जिसने कुछ शाट नेट पर मारे जबकि कुछ शाट बाहर गए।
भारतीय खिलाड़ी हालांकि पूरे समय नियंत्रण में दिखी। साइना 11-8 पर बढ़त बनाने के बाद 20-12 के स्कोर पर मैच प्वाइंट पर पहुंची। लियाने ने दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन साइना ने ड्राप शाट के साथ गेम और मैच अपने नाम करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरी तरफ पहले मैच में शिकस्त के बाद ज्वाला और अश्विनी के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था और भारतीय जोड़ी ने काफी उतार चढ़ाव से भरे इस मैच में अहम लम्हों पर धर्य कायम रखते हुए जीत दर्ज की।
पहले गेम में भी भारतीय जोड़ी ने तीन गेम प्वाइंट बचाए और अंतत: गेम जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही। दूसरे गेम में हालांकि विरोधी जोड़ी ने मजबूत वापसी की और भारतीय जोड़ी की गलतियों का फायदा उठाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में अधिकांश समय ज्वाला और अश्विनी ने बढ़त बनाए रखी और मैच अपने नाम करते हुए नाक आउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
ज्वाला और अश्विनी को अपने अंतिम लीग मुकाबले में कल शिंता मुलिया सारी और लेई याओ की सिंगापुर की जोड़ी का सामना करना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
London Olympic, Saina Nehwal, Jwala Gutta, Ashwini, लंदन ओलिंपिक, साइना नेहवाल, ज्वाला गट्टा, अश्विनी