विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

मैनचेस्टर सिटी क्लब में शामिल नहीं होंगे फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी!

मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो का कहना है कि बार्सिलोना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी उनके क्लब में शामिल नहीं हो रहे हैं.

मैनचेस्टर सिटी क्लब में शामिल नहीं होंगे फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी!
लियोनल मेसी फिलहाल बार्सिलोना की ओर से खेलते हैं...
लंदन: मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फेरान सोरियानो का कहना है कि बार्सिलोना के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी उनके क्लब में शामिल नहीं हो रहे हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के पूर्व उपाध्यक्ष ने इस मामले पर एक बयान में कहा, "मुझे नहीं लगता कि मेसी सिटी क्लब में शामिल होंगे."

सोरियानो ने कहा, "मैं मेसी को बहुत अच्छे से जानता हूं. उनसे तथा उनके परिवार से मेरे काफी अच्छे संबंध हैं. वह बार्सिलोना में अच्छे से बस गए हैं."

बार्सिलोना क्लब के साथ 2003 से 2008 तक काम करने वाले सोरियानो ने कहा कि मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ करार अगले साल समाप्त हो रहा है और ऐसे में उनके कैम्प नाउ से बाहर जाने की संभावनाओं भी नहीं नकारा जा सकता.

सोरियानो ने कहा, "हो सकता है कि अगले साल वह बार्सिलोना को छोड़ दें और चीन या अमेरिका चले जाएं. हालांकि, मुझे लगता है कि वह बार्सिलोना में ही रहेंगे."

उल्लेखनीय है कि मेसी का नाम एतिहाद क्लब के साथ जोड़ा जा रहा था. उनके बार्सिलोना के साथ नए करार के बारे में रिपोर्ट मिली हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com