विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरी बार बनेंगे पिता

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है.

अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरी बार बनेंगे पिता
लियोनेल मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त रोक्कुजो से जुलाई में शादी की थी (फाइल फोटो)
  • फुटबॉल स्‍टार की पत्‍नी एंटोनेला रोक्कुजो ने की पुष्टि
  • इंस्‍टाग्राम पर मेसी और दो बच्चों के साथ फोटो शेयर की
  • फोटो के साथ रोक्कुजो ने लिखा, "पांच का परिवार.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है. रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर मेसी और अपने दो बच्चों के साथ एक फोटो साझा की है. इसमें तीनों को रोक्कुजो के पेट को छूते दिखाया गया है. इस फोटो के साथ रोक्कुजो ने अपने संदेश में लिखा, "पांच का परिवार." मेसी और रोक्कुजो के दो बच्चे-थियागो (4) और माटेओ (2) हैं. रोक्कुजो ने अपने गर्भवती होने की घोषणा अर्जेंटीना में मातृ दिवस के दिन की.
 
 

Familia de 5 #blessed

A post shared by AntoRoccuzzo88 (@antoroccuzzo88) on


यह भी पढ़ें : मेसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना को मिला वर्ल्ड कप का टिकट

गौरतलब है कि मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त रोक्कुजो से इस साल जुलाई में अपने गृहनगर रोसारियो में शादी की थी. उनका गृहनगर ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर दूर है.

वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने जीता ओलिंपिक गोल्‍ड
अर्जेंटीना ने हाल ही में मेसी की हैट्रिक के दम पर इक्वाडोर को 3-1 से मात देकर वर्ल्‍डकप क्वालीफायर में जीत हासिल करते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश किया. मेसी अगले साल अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ अपना चौथा विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com