विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

अमेरिका के खिलाफ जादुई 'फ़्री किक', अर्जेन्टीना के टॉप स्कोरर बन मेसी ने रचा इतिहास..

अमेरिका के खिलाफ जादुई 'फ़्री किक', अर्जेन्टीना के टॉप स्कोरर बन मेसी ने रचा इतिहास..
मेसी अब अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्‍यादा गोल दागने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।
मेज़बान अमेरिका के ख़िलाफ़ कोपा अमेरिका कप में शानदार फ़्री किक लगाकर अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। न सिर्फ अमेरिकी गोलकीपर ब्रैड गुज़ान  और कोच जर्गन क्लिन्समैन की पूरी अमेरिकी टीम हैरान थी बल्कि स्टेडियम या टीवी पर देख रहे फ़ैन्स भी जादुई खेल के लिए मशहूर मेसी के इस सटीक शॉट को लेकर हैरत से भर गए।

28 साल के मेसी ने अपने जन्मदिन से से दो दिन पहले अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 55 गोल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन मनाने जा रहे मेस्सी ने खुद को पहले ही शानदार तोहफ़ा दिया है।  

NDTV 24X7 के स्पोर्ट्स एडिटर निखिल नाज़ ने मैच के दौरान ही ट्वीट किया, "बगैर प्रोटेक्टर, कम्पास ये सेट स्क्वैर के इतना सटीक शॉट कोई कैसे लगा सकता है? मैच के 32वें मिनट में मेसी ने अपने फ़्री किक से गोल कर गैब्रियल बटिस्टुटा के सर्वाधिक 54 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 5 फ़ुट 7 इंच के मेसी का करियर अभी उफ़ान पर है और वे जिस रफ़्तार से लगातार गोल ठोक  रहे हैं, लगता नहीं कि लंबे समय तक कोई दूसरा खिलाड़ी उनके कद के आस-पास भी पहुंच पाएगा। मेसी ने अपने रिकॉर्ड पर अपनी टीम का शुक्रिया अदा कर बड़प्पन का परिचय दिया है। उन्होंने कहा, "बटिस्टुटा के रिकॉर्ड को तोड़कर मैं बेहद खुश हूं। मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं,  ये रिकॉर्ड टीम के सदस्यों का भी है."

दूसरे हाफ़ के शुरू होने से पहले एक अर्जेन्टीनी फ़ैन ने घुटनों पर आकर अपने हीरो मेसी की काबिलियत की दाद दी और ये ख़ूबसूरत लम्हा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। मेस्सी ने 25 गज की दूरी से शानदार गोल कर अमेरिका को 4-0 से पस्त कर दिया और उनकी टीम ने कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में जगह बना ली।  

कमाल की बात ये है कि 2005 में मेसी ने जब हंगरी के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेला तब वो सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे और मिनट भर से कम वक्त के अंदर ही रेड कार्ड अपने नाम कर लिया। तब से लेकर मेस्सी ने अपने क्लब बार्सिलोना के साथ अपनी अर्जेन्टीनी टीम को कई बार बुलंदी का सफ़र करवाया और उनकी महानता का सफ़र अभी जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोपा अमेरिका कप, फ़्री किक, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा गोल, Copa America Cup, Free Kick, Argentina, Leonel Messi, Record, Maximum Goal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com