विज्ञापन
This Article is From May 30, 2011

ली अपने नए बैंड का पहला एलबम जारी करने को तैयार

आईपीएल से वापस लौटे ब्रेट ली अब अपने संगीत करियर में व्यस्त हैं और उन्होंने अपने बैंड का पहला एलबम रिलीज करने की तैयार कर ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: आईपीएल से वापस लौटे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली अब अपने संगीत करियर में व्यस्त हैं और उन्होंने अपने बैंड व्हाइट शू थ्योरी का पहला एलबम रिलीज करने की तैयार कर ली है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाला यह तेज गेंदबाज बैंड में पार्श्वगायक है और बास बजाते हैं। उन्होंने यह बैंड अपने मित्र मिक वोडोन के साथ मिलकर तैयार किया था। द डेली टेलीग्राफ ने ली के हवाले से कहा, हम जल्द ही अपना एलबम लॉन्च करने वाले हैं। उन्होंने कहा, हम इस पर काम कर रहे हैं कि हम किसे पहले रिलीज करना चाहते हैं। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल भारत में अपने बैंड के साथ आठ शो किए थे। 2008 में अपनी पत्नी लिज कैंप से अलग होने वाले ली ने इन रिपोर्ट से इनकार कर दिया कि वह बॉलीवुड स्टार और आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं सिंगल हूं। बेशक मेरे जीवन में मेरा ध्यान मेरे बेटे पर है, जो मेरे जीवन में सबसे अहम चीज है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेट ली, एलबम, बैंड, क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com