विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

AITA ने बना दी जोड़ियां, रियो ओलिंपिक्स में डबल्स के लिए बोपन्ना और पेस की जोड़ी बनी

AITA ने बना दी जोड़ियां, रियो ओलिंपिक्स में डबल्स के लिए बोपन्ना और पेस की जोड़ी बनी
डबल्स में लिएंडर पेस के साथ खेलेंगे रोहन बोपन्ना... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक के लिए टीम का चुनाव करते वक्त भारतीय टेनिस संघ की चयन समिति नाम के एलान से पहले भूमिका बांधती रही। चयन समिति ने रोहन बोपन्ना के एक दिन पहले लिखे ख़त को भी तवज्जो दिया लेकिन डबल्स टीम का एलान करते वक्त बोपन्ना के ऐतराज़ से आगे जाकर फ़ैसला सुनाना पड़ा। पेस को रिकॉर्ड सातवां ओलिंपिक्स खेलने की इजाज़त मिल गई। भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना, अध्यक्ष ने कहा 'रोहन बोपन्ना के ख़त पर ग़ौर फ़रमाते हुए चयन समिति ने रियो के लिए उस टीम का चयन किया है जो वहां गोल्ड मेडल या कोई मेडल जीत सके। यह बोपन्ना और पेस की जोड़ी होगी।'

सानिया की मांग पर गौर फरमाया
चयन समिति के लिए मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड नंबर 1 सानिया मिर्ज़ा की मांग को नज़रअंदाज़ करना इस बार मुमकिन नहीं था। अनिल खन्ना ने कहा 'चयन समिति ने मिक्स्ड डबल्स में रैंकिंग के लिहाज़ से सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को नामित करने का फ़ैसला किया है।' इस तरह पुरुष डबल्स में बोपन्ना-पेस की टीम बनी है तो मिक्स्ड डबल्स में सानिया-बोपन्ना की और महिला डबल्स में सानिया-प्रार्थना थोंबारे की टीम बनी है>

पेस मानते रहे हैं कि उनकी जोड़ी रियो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ पोडियम पर भी कमाल कर सकती है। 18 ग्रैंड स्लैम विजेता लिएंडर पेस ने चयन से पहले NDTV से ख़ास बात करते कहा 'हम रियो में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के अलावा मेडल भी जीतते हैं तो मेरे लिए इससे बड़ी बात कुछ नहीं होगी।' माना जाना चाहिए कि चयन समिति का यह फ़ैसला आख़िरी होगा और इस बार लंदन की तरह खिलाड़ियों के चयन को लेकर छीछा-लेदर नहीं होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rohan Bopanna, Leander Paes, Tennis, Olympics 2016, ओलिंपिक 2016, लिएंडर पेस, टेनिस, रोहन बोपन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com