लिएंडर पेस (फाइल फोटो)
सिनसिनाटी:
भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना पुरुष युगल जोड़ीदार बदल दिया है। पेस अब स्विट्जरलैंड के स्टानसिलास वॉवरिंका के साथ खेलेंगे। पेस ने इस सप्ताह शुरू हो रहे सिनसिनाटी ओपन में फ्रेंच ओपन एकल खिताब विजेता वॉवरिंका के साथ खेलने का फैसला किया है।
बीते सप्ताह पेस ने मांट्रियल ओपन में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन ब्रिटेन के एंडी मरे के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों दूसरे दौर में हार गए थे। पेस और वॉवरिंका को सिनसिनाटी ओपन के पहले दौर में केविन एंडरसन और जेरेमी चार्डी से भिड़ना है।
वॉवरिंका ने 2008 में बीजिंग में रोजर फेडरर के साथ ओलम्पिक पुरुष युगल खिताब जीता था। सिनसिनाटी में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया को पांचवीं वरीयता मिली है और पहले दौर में दोनों को बाई मिला है।
महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली है।
बीते सप्ताह पेस ने मांट्रियल ओपन में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन ब्रिटेन के एंडी मरे के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन दोनों दूसरे दौर में हार गए थे। पेस और वॉवरिंका को सिनसिनाटी ओपन के पहले दौर में केविन एंडरसन और जेरेमी चार्डी से भिड़ना है।
वॉवरिंका ने 2008 में बीजिंग में रोजर फेडरर के साथ ओलम्पिक पुरुष युगल खिताब जीता था। सिनसिनाटी में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया को पांचवीं वरीयता मिली है और पहले दौर में दोनों को बाई मिला है।
महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, लिएंडर पेस, स्विट्जरलैंड, स्टानसिलास वॉवरिंका, फ्रेंच ओपन, सिनसिनाटी, Stanislas Wawrinka, Leander Paes, Switzerland, French Open