इसके दम पर डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल के मैच में मेजबान को सिर्फ 74 रन पर समेटकर 55 रन से शानदार जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोच्चि:
पांच विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा की तूफानी गेंदबाजी ने बुधवार को कोच्चि टस्कर्स केरल की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया। इसके दम पर डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल के मैच में मेजबान को सिर्फ 74 रन पर समेटकर 55 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले कप्तान कुमार संगकारा के शानदार 65 रन की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने सात विकेट पर 129 रन बनाए। जवाब में कोच्चि की टीम 16.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। ईशांत ने तीन ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें से तीन विकेट उसे दूसरे ओवर में मिले। वहीं दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कोच्चि की शुरूआत इस आईपीएल में किसी टीम की सबसे खराब शुरूआत रही। उसके छह बल्लेबाज चौथे ओवर में 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इनमें से पांच विकेट ईशांत ने लिए। पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्टेन ने फार्म में चल रहे ब्रेंडन मैकुलम (00) को पवेलियन भेजकर कोच्चि को पहला झटका दिया। दूसरे ओवर में कोच्चि ने तीन विकेट गंवाए। ईशांत ने दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल (00), तीसरी गेंद पर रेइफी गोमेज (00) और पांचवीं गेंद पर ब्राड होज (00) को पवेलियन भेजकर सनसनी फैला दी। कोच्चि का स्कोर दो ओवर में दो रन पर चार विकेट था। ईशांत का प्रदर्शन आईपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। राजस्थान रायल्स के सोहेल तनवीर ने आईपीएल के पहले सत्र में चेन्नई के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे। पटेल का कैच विकेट के पीछे कुमार संगकारा ने लपका जबकि बाकी दोनों बल्लेबाज बोल्ड हुए। स्कोर छह रन हुआ था कि ईशांत ने अपने दूसरे ओवर में फिर कोच्चि को दोहरे झटके दिए। चौथे ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर क्रमश: केदार जाधव और कप्तान महेला जयवर्धने उनका शिकार बने। जाधव पगबाधा आउट हुए जबकि जयवर्धने (चार) ने संगकारा को कैच थमाया। रविंदर जडेजा (23) और तिसारा परेरा (22) ने सातवें विकेट के लिये 36 रन जोड़े लेकिन हार को टालना नामुमकिन हो गया था। इससे पहले डेक्कन चार्जर्स की शुरूआत भी खराब रही जिसके तीन विकेट 5.2 ओवर में 20 रन पर उखड़ चुके थे लेकिन संगकारा और कैमरून व्हाइट (31) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला। संगकारा पांच के निजी स्कोर पर एस श्रीसंत की गेंद पर बोल्ड हो गए थे जो नोबाल निकली। इसके बाद उन्होंने कोच्चि को कोई मौका नहीं दिया और टीम को संकट से निकाला। संगकारा ने 47 गेंद में 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाये जबकि व्हाइट ने 34 गेंद का सामना करके दो चौके और एक छक्का जड़ा। आर विनय कुमार ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंद पर दोनों को आउट किया। विनय ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। व्हाइट ने जयवर्धने को डीप मिडविकेट पर कैच थमाया जबकि संगकारा ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल को कैच दिया। चार्जर्स ने 11वें से 15वें ओवर के बीच सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। आखिरी पांच ओवर में 39 रन बने। इससे पहले कोच्चि के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सलामी बल्लेबाजों सन्नी सोहाल (एक) और शिखर धवन (चार) को लगातार दो ओवरों में आउट करके डेक्कन के शीषर्क्रम को तहस नहस कर दिया। सोहाल उसके पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि धवन दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रेइफी गोमेज को कैच थमा बैठे। भरत छिपली ने भी एक्स्ट्रा कवर पर उंचा शाट खेला लेकिन ब्रेंडन मैकुलम कैच नहीं लपक सके। श्रीसंत ने संगकारा को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया था जो नोबाल रही। विनय ने छिपली (चार) को मिडआफ पर श्रीसंत के हाथों लपकवाया। कोच्चि के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने पहले छह ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। डेक्कन को इस जीत की सख्त जरूरत थी जिसमें छह में से पिछले चार मैच गंवाए हैं। इस जीत के साथ वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं