विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2014

सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग की केरल स्ट्राइकर्स टीम के सदस्यों को विमान से उतारा गया

हैदराबाद:

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद जा रही केरल स्ट्राइकर्स की एक 28 सदस्यीय टीम को कोच्चि से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान से उतार दिया गया। इन खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने विमान के चालक दल के सदस्यों से बदसलूकी की और इसी वजह से चालक दल ने यह कदम उठाया।

हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि विमान के चालक दल के सदस्यों द्वारा की गई शिकायत के बाद पायलट ने आदेश दिया कि टीम के सदस्यों को विमान से उतारने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई314 को दोपहर एक बजे हैदराबाद के लिए रवाना होना था।

इस घटना के बाद केरल स्ट्राइकर्स टीम के सभी सदस्यों को विमान से उतार दिया गया। विमान से उतारे जाने वालों में अभिनेता बिनीश कोडियेरी भी शामिल थे। सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के एक मैच में हिस्सा लेने के लिए केरल स्ट्राइकर्स टीम के सदस्य हैदराबाद जा रहे थे।

हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही मामले को स्थानीय पुलिस को सौंपा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग की केरल स्ट्राइकर्स टीम के सदस्यों को विमान से उतारा गया
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com