विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

कबड्डी विश्वकप : भारतीय खिलाड़ियों का 2 बार होगा डोप टेस्ट

पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रमुख सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि कबड्डी विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों के दो बार डोप टेस्ट होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भटिंडा/चण्डीगढ़: पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के प्रमुख सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि कबड्डी विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों के दो बार डोप टेस्ट होंगे। इसके साथ ही मलूका ने कहा कि नाडा की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के डोप टेस्ट के परिणाम नकारात्मक आए हैं।

मलूका के अनुसार महिला कबड्डी टीम के डोप टेस्ट के परिणाम अभी नहीं आए हैं।

मलूका ने कहा, "अंतिम ट्रायल में भाग लेने वाले भारतीय पुरुष टीम के 27 खिलाड़ियों के डोप टेस्ट के लिए नमूने लिए गए थे इनमें से 25 परिणाम मिल चुके हैं जो नकारात्मक हैं। शेष बचे दो खिलाड़ियों का परिणाम अभी आना बाकी है।"

उन्होंने कहा कि महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं और परिणाम आते ही इसकी घोषणा की जाएगी।

मलूका ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का विश्व कप के दौरान दो बार डोप टेस्ट होगा।

 उन्होंने कहा कि इस कबड्डी विश्व कप को पूर्ण रूप से डोप मुक्त रखने के लक्ष्य के लिए भारत ने दूसरे देशों के आगे उदाहरण पेश करते हुए अपने खिलाड़ियों का चुनाव ही डोप टेस्ट के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ट्रायल के दौरान ही डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
World Cup Kabaddi, Indian Team, Dope Test, कबड्डी विश्वकप, भारतीय टीम, डोप टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com