विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2013

जूनियर हॉकी विश्वकप : जर्मनी ने मिस्र को 6-0 से रौंदा

नई दिल्ली:

मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जूनियर हॉकी विश्वकप के अपने तीसरे और अंतिम पूल मैच में मंगलवार को मिस्र को 6-0 से रौंदते हुए अंतिम-8 दौर के लिए मजबूती से दावा पेश किया।

पूल-ए में पांच बार के चैंपियन जर्मनी को अपने पहले ही मैच में बेल्जियम से हार मिली थी। उस हार ने अंतिम-8 में पहुंचने के उसके समीकरण का बिगाड़कर रख दिया था, लेकिन खिताब बचाने को बेताब जर्मन टीम ने अगले ही मैच में पाकिस्तान को 6-1 से हराकर इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की।

इस जीत ने जर्मनी को पूल में शीर्ष पर ला दिया है और अब उसका अंतिम-8 में पहुंचना तय हो गया है। जर्मनी ने तीन मैचों से छह अंक जुटाए हैं। बेल्जियम के दो मैचों से छह अंक हैं और पाकिस्तान के दो मैचों से तीन अंक हैं।

बेल्जियम के हाथों पाकिस्तान की हार की सूरत में जर्मनी और बेल्जियम आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन अगर पाकिस्तान बेल्जियम को बड़े अंतर से हराने में सफल रहा, तो भी जर्मनी को इस लिहाज से कोई नुकसान नहीं है। जर्मनी के लिए निकलस बर्न्‍स और क्रिस्टोफर रुर ने दो-दो गोल किए, जबकि कप्तान मथायस मुलर ने एक गोल किया। मुलर ने 52वें, क्रिस्टोफर ने 42वें और 56वें तथा बर्न्‍स ने 19वें और 68वें मिनट में गोल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनियर हॉकी विश्वकप, जर्मनी बनाम मिस्र, Junior Hockey World Cup, Germany Vs Egypt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com