विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

जूनियर हॉकी विश्व कप जीतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दी टीम को बधाई

जूनियर हॉकी विश्व कप जीतने पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दी टीम को बधाई
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को जूनियर विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय हाकी टीम को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह पंजाब के उन सभी पांच खिलाड़ियों के लिए सम्मान और गर्व की बात है, जो भारतीय टीम में शामिल थे जिसमें कप्तान हरजीत सिंह भी मौजूद हैं.

बादल ने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि यह टीम देश को आगे भी गौरवांवित करना जारी रखेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दिलचस्प बात है कि साल 2001 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की अगुवाई भी पंजाब के खिलाड़ी गगनजीत सिंह ने की थी.

बता दें कि आज ही लखनऊ में जूनियर विश्व कप के फाइनल में भारत ने बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया.  भारत ने यह जीत 15 साल बाद हासिल की है. टीम की जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Junior Hockey Team, Hockey World Cup, Punjab, Chief Minister Parkash Singh Badal, जूनियर हॉकी विश्व कप, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पंजाब