विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

जूनियर एशिया कप हॉकी (महिला) के सेमीफाइनल में भारत

भारत ने जूनियर महिला एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप के अपने अंतिम लीग मुकाबले में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैंकॉक: भारत ने जूनियर महिला एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप के अपने अंतिम लीग मुकाबले में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को 2-1 से पराजित किया।

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था। दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित बराबरी पर रहीं। मलेशिया की ओर से पहले हाफ के बाद एक मिनट के अंदर ही नाराजलिन सुमांत्री ने पहला गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत की ओर से अनूपा बारला ने मैच के 52वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

भारतीय कप्तान रितू रानी ने मैच के 65वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के सहारे गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। भारतीय टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-'बी' में कोरिया और जापान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता टीम से पांच जुलाई को भिड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Hocky Teem, Junior Asia Cup Hockey, India, India In Semifinal, जूनियर एशिया कप, हॉकी, महिला हॉकी टीम, भारत, सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com