विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

इराक फुटबॉल टीम को मिला नया कोच

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा है कि हकीम शाकिर को इराक की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बगदाद: एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा है कि हकीम शाकिर को इराक की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

एएफसी ने अपने बयान में कहा कि इराक फुटबॉल संघ ने शाकिर के प्रदर्शन से खुश होकर यह फैसला लिया है।

शाकिर को ब्राजील के जिको के इस्तीफे के बाद नवम्बर में कार्यकारी कोच बनाया गया था।

शाकिर की देखरेख में इराकी टीम अंडर-19 एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची और साथ ही वेस्ट एशियन चैम्पियनशिप के भी फाइनल में पहुंची।

शाकिर के सामने इराकी टीम को पहले गल्फ कप में सफलता दिलाने की चुनौती होगी। यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, फुटबॉल, कोच, Iraq, Football, Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com