नाइट राइडर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत रविवार रात खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने एक रोमांचक संघर्ष में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया। नाइट राइडर्स की ओर से जीत के लिए रखे गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस की टीम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल की। जेम्स फ्रेंकलीन ने मुम्बई के लिए सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 27 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए। हरभजन सिंह ने 29 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली लेकिन विजयी छक्का अम्बाती रायडू के बल्ले से निकला। ईडन गार्डन स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस के सर्वाधिक 59 रन शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुम्बई इंडियंस, टॉस, गेंदबाजी