विज्ञापन
This Article is From May 01, 2011

चेन्नई की घरेलू मैदान पर लगातार चौथी जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना की दमदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आईपीएल मैच में डेक्कन चार्जर्स को 19 रन से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना की दमदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आईपीएल मैच में डेक्कन चार्जर्स को 19 रन से हरा दिया। सुरेश रैना की 59 रन की आक्रामक अर्द्धशतकीय पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में कुमार संगकारा की टीम सलामी बल्लेबाज सन्नी सोहाल की 30 गेंद में 56 रन की पारी के बावजूद एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एलबी मोर्कल (38 रन देकर तीन विकेट), शदाब जकाती (23 रन पर दो विकेट) और डग बोलिंजर (26 रन देकर दो विकेट) की बदौलत इस सत्र में घरेलू मैदान पर विजयी लय को जारी रखने में सफल रही और यह उसकी अपने मैदान पर लगातार चौथी जीत है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि डेक्कन चार्जर्स के इतने मैचों में छह अंक हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर है। डेक्कन चार्जर्स ने शानदार शुरुआत की। मोर्कल का दूसरा ओवर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये काफी मंहगा साबित हुआ जिसमें सोहाल के तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बने। सोहाल जहां आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए थे, वहीं शिखर धवन दूसरे छोर पर उनका पूरा साथ निभाते रहे। सोहाल ने छठे ओवर में आर अश्विन की गेंद पर छक्का जड़कर महज 25 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, टॉस, बल्लेबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com