विज्ञापन
This Article is From May 11, 2011

गेल के आगे रॉयल्स भी फेल, बेंगलूर की आसान जीत

गेंदबाजों के कातिल बने क्रिस गेल की एक और धांसू पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रॉयल्स पर नौ विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर: गेंदबाजों के कातिल बने क्रिस गेल की एक और धांसू पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स पर नौ विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की। इससे बेंगलूर ने जहां प्लेआफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए वहीं राजस्थान की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई। आईपीएल के सबसे युवा कप्तान बने विराट कोहली ने टास जीतकर राजस्थान रायल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। राजस्थान शेन वाटसन (34) और राहुल द्रविड़ (37) से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा और नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण छह विकेट पर 146 रन ही बना पाया। उसकी इस दशा के लिय श्रीनाथ अरविंद जिम्मेदार रहा जिन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। गेल (44 गेंद पर नाबाद 70) और तिलकरत्ने दिलशान (38) ने केवल 40 गेंद पर 68 रन जोड़कर फिर से बेंगलूर को तेज शुरुआत दिलायी। इसके बाद गेल ने कोहली (नाबाद 39) के साथ 83 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बेंगलूर 17 ओवर में ही एक विकेट पर 151 रन बना बैठा। बेंगलूर के अब 11 मैच में सात जीत से 15 अंक हो गये हैं और वह अंक तालिका में मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान की यह छठी हार है और 12 मैच में 11 अंक होने से उसकी अब प्ले आफ में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ गई है। बेंगलूर ने टूर्नामेंट के बीच में गेल को अपनी टीम से जोड़ा और तब से यह कैरेबियाई तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। गेल ने अभी तक छह मैच में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 398 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनसे अधिक रन केवल सचिन तेंदुलकर (424) के नाम दर्ज हैं। इन पहले छह ओवर में कुल 11 चौके पड़े जिनमें से आठ चौके दिलशान के बल्ले से निकले जबकि गेल ने तीन चौकों के अलावा बोथा की गेंद पर लांग आफ पर पारी का पहला छक्का भी जड़ा। रायल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपना अंतिम आईपीएल मैच खेल रहे शेन वार्न ने सातवें ओवर में गेंद संभाली और आते ही दिलशान के तेवरों को ठंडा किया। श्रीलंकाई कप्तान ने उनकी गेंद पर स्लाग स्वीप करके मिडविकेट पर रोस टेलर को कैच थमाया। गेल जैसा धुरंधर क्रीज पर था लेकिन बेंगलूर के बल्लेबाजों ने सहजता से रन बटोरने को तरजीह दी। पावरप्ले में जहां 66 रन बने वहीं अगले छह ओवर में केवल 35 रन ही बन पाये। गेल का कत्लेआम का मूड तो इसके बाद दिखा। उन्होंने टेलर की गेंद छह रन के लिये भेजकर अर्धशतक पूरा किया और फिर वार्न पर लगातार छक्का और चौका जड़ा। इसके बाद उन्होंने अशोक मनेरिया की गेंद भी छह रन के लिये भेजी जबकि कोहली ने पंकज सिंह पर विजयी छक्का जमाया। गेल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जबकि कोहली ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। वार्न की इस तरह से जयपुर से विदाई मायूसी के साथ हुई। इससे पहले वाटसन और द्रविड़ ने पहले विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के इसी स्कोर पर आउट हो जाने से रायल्स दबाव में आ गया और डेढ़ सौ रन के पार नहीं पहुंच पाया। वाटसन और द्रविड़ ने शुरू में क्रमश: अरविंद और जहीर खान पर लगातार ओवर में दो-दो चौके लगाकर अपने तेवर दिखाए। नियमित कप्तान डेनियल विटोरी के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में आये चार्ल लांगवेल्ट पर वाटसन ने पारी का पहला छक्का भी जड़ा। इसके बाद उन्होंने अरविंद की गेंद भी छह रन के लिये भेजी लेकिन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में तीन गेंद के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर रायल्स को बैकफुट पर भेज दिया। अरविंद ने वाटसन को हवा में गेंद लहराने के लिये ललचाया और बाकी काम मिडआफ पर खड़े एबी डिविलियर्स ने पूरा कर दिया। इसके बाद उन्होंने द्रविड़ को वापस कैच देने के लिये मजबूर किया। बीच में कोहली ने खुद गेंद संभाली और तीन ओवर में 17 रन दिए। उन्होंने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर अबरार काजी को भी सलामी जोड़ी पवेलियन लौटने के बाद गेंदबाजी पर लगाया। अजिंक्या रहाणे (17) ने काजी के दूसरे ओवर में छक्का जड़ा। इसके दो गेंद बाद ही दुनिया के चपल क्षेत्ररक्षकों में से एक डिविलियर्स के हाथों में गेंद पहुंचने के बावजूद योहान बोथा दौड़ पड़े और रहाणे को अपना विकेट गंवाना पड़ा। बोथा (19) और रोस टेलर (13) भी कोई कमाल नहीं दिखा पाये, जबकि मनेरिया (8) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये जिससे यह तय हो गया कि रायल्स मजबूत स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, आरसीबी, आरआर, IPL, RCB, RR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com