विज्ञापन
This Article is From May 28, 2011

आईपीएल : चेन्नई और बैंगलौर में खिताबी भिड़ंत

चेन्नई की टीम बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंची है, जबकि बैंगलोर ने इलिमिनेटर राउंड में मुंबई इंडियन्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: आईपीएल का फाइनल आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंची है, जबकि बैंगलोर ने इलिमिनेटर राउंड में मुंबई इंडियन्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। लिहाजा बैंगलोर का इरादा यहां पुराना हिसाब चुकता करने का होगा। बहरहाल धोनी की टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ जरूर मिलेगा। चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि बैंगलोर दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। जहां तक चेन्नई टीम में बल्लेबाजी का सवाल है तो फाइनल में सुरेश रैना, माइकल हसी और बद्रीनाथ पर सबकी निगाह होगी, वहीं गेंदबाजी में अश्विन, बॉलिंजर और मॉर्कल पर निगाह होगी। उधर, बैंगलोर की टीम में बल्लेबाजी के लिहाज से क्रिस गेल, विराट कोहली और डिविलियर्स पर लोगों की नजर रहेगी, तो गेंदबाजी में अरविंद, जहीर खान और कप्तान डेनियल विट्टोरी पर निगाह होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल, फाइनल, चेन्नई, बैंगलौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com