विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

कोच्चि को हराकर पंजाब की उम्मीदें बरकरार

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के अहम मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर: दिनेश कार्तिक के 33 गेंद में 69 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के अहम मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी है। कप्तान महेला जयवर्धने के 76 रन के दम पर कोच्चि टस्कर्स केरल ने सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में पंजाब की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में उसके दो विकेट 31 रन पर उखड़ गए लेकिन कार्तिक और शान मार्श (42) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला। प्रीति जिंटा की टीम ने जीत का लक्ष्य सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कार्तिक ने 33 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। मार्श ने उनका बखूबी साथ देते हुए 30 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। इस जीत के साथ पंजाब 11 मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है जबकि कोच्चि 12 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। कोच्चि के घरेलू मैदान होल्कर स्टेडियम पर आईपीएल का यह पहला मैच था। कोच्चि ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर शानदार शुरुआत की। ब्रेंडन मैकुलम (32) के साथ पारी की शुरुआत करने वाले जयवर्धने ने 52 गेंद का सामना करके आठ चौके और दो छक्के लगाए। जयवर्धने और मैकुलम ने सिर्फ 8.4 ओवर में 93 रन जोड़ लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किंग्स इलेवन, टॉस, गेंदबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com