
ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2014 में शानदार खेल दिखाया था... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैक्सवेल को पांच अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए कप्तान बनाया है
पिछले सत्र के मध्य में टीम ने मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान बनाया था
पिछले दो आईपीएल सत्र में मैक्सवेल ने 22 मैचों में 324 रन बनाए थे
पुणे के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ऐसी दूसरी टीम है, जिसने भारतीय क्रिकेटर की जगह इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर भरोसा जताया है. टीम के प्रबंधन ने बड़ा फैसला लेते हुए मुरली विजय को हटाकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पांच अप्रैल से शुरू होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें चरण के लिए कप्तान बनाया है.
With fireworks in his batting, bowling & fielding it's time to unleash the Captain in him.
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) 9 March 2017
The King of our Pride this season - @Gmaxi_32! pic.twitter.com/HkAEYtft9w
पिछले सत्र के मध्य में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को हटाकर भारतीय टेस्ट ओपनर मुरली विजय को कप्तानी सौंपी गयी थी. हालांकि इससे टीम के भाग्य में कोई बदलाव नहीं हुआ क्योंकि टीम पिछली बार भी लगातार दूसरे सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी.
टीम प्रबंधन ने ग्लेन मैक्सवेल को इयोन मॉर्गन और डेरेन सैमी पर तरजीह देते हुए कप्तान चुना है. मॉर्गन ने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 2016 विश्व टी20 फाइनल में पहुंचाया था जबकि सैमी ने वेस्टइंडीज की अगुवाई करते हुए दो विश्व टी20 खिताब दिलाए हैं, लेकिन पंजाब ने मैक्सवेल को अधिक लायक समझा.
मैक्सवेल अभी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ भारत में हैं, हालांकि पिछले दो आईपीएल सत्र में वह ज्यादा धमाल नहीं कर सके जिसमें उन्होंने 22 मैचों में 324 रन बनाए थे. हालांकि वह 2014 में टीम को पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में अहम रहे थे. किंग्स इलेवन पंजाब का इस सत्र में दूसरा नया घरेलू स्थल भी होगा जिसमें टीम इंदौर में होल्कर स्टेडियम में तीन मैच खेलेगी जबकि मोहाली में पीसीए स्टेडियम में बचे हुए घरेलू मैच खेले जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell, किंग्स इलेवन पंजाब, Kings XI Punjab, प्रीति जिंटा, Preity Zinta, Cricket News In Hindi, आईपीएल 2017, IPL 2017