फाइल फोटो
नई दिल्ली:
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता और पांच बार की ओलिंपिक चैंपियन एमसी मैरीकॉम को रियो ओलिंपिक में टिकट दिलवाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) और बॉक्सिंग की एडहॉक समिति ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग परिषद (AIBA) को चिट्ठी लिखी है कि मैरी कॉम को वाइल्ड कार्ड के जरिये रियो जाने की अनुमति मिले। 33 साल की मैरी कॉम ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं।
IOA के अध्यक्ष एन रामचंदन ने बताया कि मैरी कॉम इस मसले पर भारतीय ओलिंपिक संघ की मदद चाहती थीं। भारतीय बॉक्सिंग की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष किशन नरसि ने भी AIBA को ख़त लिखा है, ताकि मैरी को एक और ओलिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल सके।
भारतीय बॉक्सिंग संघ ने खत में लिखा है कि मैरी एक वर्ल्ड क्लास मुक्केबाज हैं, जिनके नाम पांच वर्ल्ड कप खिताब हैं और वो 16 साल से बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। संघ ने ये भी लिखा है कि वो भारत और दुनिया भर में करोड़ों बॉक्सर्स के लिए प्रेरणा की वजह हैं।
मैरी कॉम पिछले महीने ही राज्यसभा की सदस्य बनीं। उसके फौरन बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में वह हार गईं और रियो का टिकट हासिल करने से चूक गईं।
IOA के अध्यक्ष एन रामचंदन ने बताया कि मैरी कॉम इस मसले पर भारतीय ओलिंपिक संघ की मदद चाहती थीं। भारतीय बॉक्सिंग की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष किशन नरसि ने भी AIBA को ख़त लिखा है, ताकि मैरी को एक और ओलिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिल सके।
भारतीय बॉक्सिंग संघ ने खत में लिखा है कि मैरी एक वर्ल्ड क्लास मुक्केबाज हैं, जिनके नाम पांच वर्ल्ड कप खिताब हैं और वो 16 साल से बॉक्सिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। संघ ने ये भी लिखा है कि वो भारत और दुनिया भर में करोड़ों बॉक्सर्स के लिए प्रेरणा की वजह हैं।
मैरी कॉम पिछले महीने ही राज्यसभा की सदस्य बनीं। उसके फौरन बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में वह हार गईं और रियो का टिकट हासिल करने से चूक गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैरी कॉम, रियो ओलिंपिक 2016, बॉक्सिंग, मुक्केबाजी, भारतीय ओलिंपिक संघ, Mary Kom, Rio Olympics 2016, Boxing, Indian Olympic Association