विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

एशिया कैडिट : भारतीय पहलवानों ने दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीते

भारतीय पहलवानों ने किरगिस्तान में चल रही एशियाई कैडिट कुश्ती चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीत कर घूम मचा दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों ने किरगिस्तान में चल रही एशियाई कैडिट कुश्ती चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीत कर घूम मचा दी।

भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने किरगिस्तान से बताया कि भारतीय कुश्ती दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी विशेष छाप छोड़ी है।

भारतीय पुरुष पहलावानों ने ग्रीका रोमन शौली में एक स्वर्ण सहित पांच पदक के अलावा महिला पहलवानों ने एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते जबकि अभी फ्री स्टाइल स्पर्धा होनी शेष है।

मोदी ने कहा लंदन ओलिंपिक से पूर्व भारतीय पहलवानों की यह सफलता और मनोबल बढ़ाने वाला होगी। उन्होंने कहा, 'स्वर्ण पदक जीतने वालों में रविंदर (58) ने पुरुष वर्ग में और महिला वर्ग में प्रेमा (38 किलो) शामिल है जबकि 100 किलो वजन वर्ग में अमित प्रताप ने और पायल ने 40 किलो वजन में रजत पदक जीते इसके अलावा कांस्य पदक जीतने वालों में अजय कुमार प्रवीण और अमित तथा महिला वर्ग में मोनिका और रविता शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कैडिट, भारतीय पहलवान, Indian Wrestlers, स्वर्ण, Gold, पदक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com