विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने की एशिया कप की शानदार शुरुआत, सिंगापुर को दी करारी मात

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में सिंगापुर को मात देकर महिला एशिया हॉकी कप की शानदार शुरुआत की है.

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने की एशिया कप की शानदार शुरुआत, सिंगापुर को दी करारी मात
भारतीय महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)
  • भारतीय टीम ने सिंगापुर को दी करारी मात
  • सिंगापुर को 10-0 से दी मात
  • भारतीय टीम ने की एशिया कप की शानदार शुरुआत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काकामिगाहारा: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में सिंगापुर को मात देकर महिला एशिया हॉकी कप की शानदार शुरुआत की है. भारत ने शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के पूल-ए में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 10-0 से करारी मात दी. इस मैच में नवनीत कौर, नवजोत कौर और कप्तान रानी ने दो-दो गोल किए. नवनीत ने तीसरे ही मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके बाद रानी ने (15वें मिनट) पहले क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम पल में गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दी. 

यह भी पढ़ें: ... तो क्या यह एक समय सिरमौर रही भारतीय हॉकी के अच्छे दिनों के लौटने का संकेत है

मलेशिया टीम इस मैच में संघर्ष कर रही थी, लेकिन उसे इसका फल नहीं मिल रहा था. भारतीय टीम ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखते हुए रानी और लालरेमीसियामी की ओर से 18वें मिनट में दागे गए दो और गोल के दम पर मलेशिया के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल की. दीप ग्रेस एक्का ने 25वें मिनट और नवजोत कौर ने 30वें मिनट में गोल कर भारत को मलेशिया के खिलाफ 6-0 से बढ़त दी. तीसरे क्वार्टर में पहुंची भारतीय टीम ने गोल दागने का सिलसिला नहीं छोड़ा. 

यह भी पढ़ें: हॉकी : बांग्लादेश को हराकर भारत बना अंडर-18 एशिया कप चैंपियन, हार्दिक सिंह रहे मैन ऑफ द मैच

गुरजीत कौर और नवनीत ने 41वें मिनट में ही दो गोल दागे. इसके बाद 45वें मिनट में सोनिका ने गोल किया, जिसके तहत भारत ने 9-0 से बढ़त ली. चौथा क्वार्टर भी भारतीय टीम के नाम रहा. नवजोत की ओर से 50वें मिनट में किए गए 10वें गोल के साथ ही भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 10-0 से जीत हासिल की. 

VIDEO: हॉकी टीम को मिलेंगे 1.5 लाख रुपये
भारतीय टीम का सामना अब पूल-ए में चीन की टीम से होगा. चीन ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया को 5-4 से मात दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com