विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2018

Indian wells tennis: वीनस विलियम्स को पटक जापानी खिलाड़ी ने किया उलटफेर, फाइनल में पहुंचीं

यह दारिया की शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों पर लगातार तीसरी जीत है. 

Indian wells tennis: वीनस विलियम्स को पटक जापानी खिलाड़ी ने किया उलटफेर, फाइनल में पहुंचीं
दारिया कासाटकिना
  • ओसाका ने वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया
  • दारिया ने वीनस को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया
  • ओसाका 6-3, 6-0 से जीतीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: जापान की नाओमी ओसाका और रूस की दारिया कासाटकिना ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मे विश्व टेनिस की दो दिग्गजों को उलटफेर कर मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ओसाका ने वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को मात दी तो वहीं दारिया ने अमरीका की वर्ल्ड नंबर-8 वीनस विलियम्स को हराया.
 

यह भी पढ़ें : Davis Cup: लिएंडर पेस की भारतीय टीम में वापसी, चीन के खिलाफ इस खास रिकॉर्ड पर है नजर

वर्ल्ड नंबर-44 ओसाका ने हालेप को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0 से मात दी. वहीं 20 साल की दारिया ने सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 4-6 6-4 7-5 से मात दी. यह दारिया की शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों पर लगातार तीसरी जीत है. 


VIDEO: दारिया के खेल को भी देख लीजिए कि वो कैसा खेलती हैं
  दारिया के हवाले से लिखा है, "मैं कोर्ट पर अब पहले से ज्यादा परिपक्व, आत्मविश्वासी हूं. मुश्किल हालात में भी मैं अपना रास्ता ढ़ूढ़ लेती हूं'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com