विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

कविता राउत ने मैराथन जीती, हासिल किया रियो ओलिंपिक का कोटा

कविता राउत ने मैराथन जीती, हासिल किया रियो ओलिंपिक का कोटा
कविता राउत (फाइल फोटो )
नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र की 30 साल की एथलीट कविता राउत ने गुवाहाटी में चल रहे दक्षिण एशियाई खेलों में मैराथन का स्वर्ण पदक जीत कर रियो ओलिंपिक्स की क्वालिफ़ाइंग सीमा पार कर ली नासिक की कविता ने 2 घंटे 38 मिनट 38 सेकेंड (2:38:38) का समय निकालकर स्वर्ण अपने नाम किया।

रियो ओलिंपिक में जगह बनाने वाली चौथी महिला एथलीट
कविता चौथी भारतीय महिला एथलीट हैं जिन्होंने रियो ओलिंपिक्स में जगह बनाई है। इससे पहले ओपी जैशा,ललिता बब्बर और सुधा सिंह पहले ही मैराथन रेस में रियो ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। इनमें से सिर्फ़ तीन खिलाड़ियों को ही रियो जाने की इजाज़त मिलेगी। गुवाहाटी में चल रहे 12वें एशियाई खेलों में कविता राउत ने रियो के क्वालिफ़ाइंग मार्क 2:42:00 से कहीं बेहतर समय निकालकर रियो ओलिंपिक्स का कोटा हासिल कर लिया। इस रेस में श्रीलंका की एनजी राजसेखरा (2:50:47.00) और बी. अनुराधी (2:52:15.00) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं

10 किमी रोड रेस में बना चुकी है नेशनल रिकॉर्ड
एंग्लिअन मेडल हंट के सीईओ मनीष बहुगुणा कहते हैं, "2010 के गुआंगझोउ एशियाड के 5000 और 10,000 मीटर की रेस में पदक जीतने वाली कविता राउत बेहद साधारण आदिवासी परिवार से आती हैं और ग़रीब एथलीटों के लिए काफ़ी कुछ करती रहती हैं। उन्हें रियो का टिकट मिलना बड़ी कामयाबी है।" 10 किलोमीटर की रोड रेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली कविता राउत से एथलेटिक्स के जानकार बड़ी उम्मीदें रख रहे हैं। कई जानकार कहते हैं कि कविता एक मेहनती एथलीट हैं और अगर उन्हें मौक़ा मिलता है तो वे रियो में इससे भी बेहतर प्रदर्शन ज़रूर करेंगी।

मैराथन में सिर्फ तीन भारतीय एथलीटों को मिलेगा मौका
दरअसल मैराथन में रियो ओलिंपिक्स में सिर्फ़ तीन भारतीय एथलीटों को मौक़ा मिल सकता है जबकि चार एथलीट क्वालिफ़ाइंग सीमा पार कर चुके हैं। भारतीय एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आदिल समारिवाला कहते, "ये एक 'अच्छी मुश्किल' है। कई खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। ये एथलेटिक्स के लिए अच्छी ख़बर है। हम वक्त रहते इस पर फ़ैसला ले लेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कविता राउत, रियो ओलिंपिक्‍स, मैराथन, गुवाहाटी, दक्षिण एशियाई खेलों, South Asian Games, Rio Olympics, Kavita Raut, Marathon, Guwahati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com