विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2013

भारतीय पहलवानों ने 14 पदक के साथ राष्ट्रमंडल टीम चैम्पियनशिप जीती

नई दिल्ली:

भारतीय पहलवानों ने जोहानिसबर्ग में सात स्वर्ण सहित 14 पदक जीतकर 2013 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप के टीम खिताब पर कब्जा किया।

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप के नियमों के अनुसार, प्रत्येक वर्ग में एक देश दो पहलवान उतार सकता है। भारतीय पहलवानों ने प्रत्येक वजन वर्ग में पदक जीते।

स्वर्ण पदक जीतने वालों में संदीप तोमर (55 किग्रा) जयदीप (60 किग्रा) अमित कुमार (66 किग्रा) प्रवीण राणा (74 किग्रा) पवन कुमार (84 किग्रा) सत्यवृत कादियान (96 किग्रा) और जोगिन्दर कुमार (120 किग्रा) शामिल हैं।

तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में नरेन्द्र (55 किग्रा) रविंद्र सिंह (60किग्रा) नरेश (84 किग्रा) और रोहित पटेल (120 किग्रा) ने रजत और अरुण कुमार (66 किग्रा) प्रदीप (74 किग्रा), और हरदीप (96 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पहलवान, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप, संदीप तोमर, Indian Wrestlers, Wrestlers, Commonwealth Championships
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com