विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

विम कोवरमैन्स ने भारतीय फुटबॉल कोच का पद छोड़ा

विम कोवरमैन्स ने भारतीय फुटबॉल कोच का पद छोड़ा
सिलीगुड़ी:

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच विम कोवरमैन्स ने सिलीगुड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय मैच में फिलीस्तीन से अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में हारने के तुरंत बाद अपने पद से हटने का फैसला किया।

भारतीय टीम फलस्तीन से 2-3 से हार गई, कोवरमैन्स ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में इसकी घोषणा की और कहा कि वह भारतीय टीम के कोच के पद पर जारी नहीं रहेंगे।

कोवरमैन्स ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय टीम के कोच के तौर पर मेरा अंतिम मैच था और मैं व्यक्तिगत कारणों से एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक का पद को स्वीकार नहीं कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत में अपने कार्यकाल का पूरा लुत्फ उठाया है।’’ खिलाड़ियों ने मैच के अंत में कोवरमैन्स को ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया, कोवरमैन्स ने इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों द्वारा अच्छा सम्मान था।’’

कोवरमैन्स का एआईएफएफ के साथ राष्ट्रीय कोच के तौर पर अनुबंध 31 अक्तूबर 2014 को खत्म होना था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने जिम्मेदारी संभाली थी, मुझे खेल की शैली बदलने को कहा गया था और इस पहलू में काफी बड़ा सुधार हुआ है। हमने जितने भी मैच खेले, प्रत्येक मैच में काफी मौके बनाये और अच्छी फुटबॉल खेली। लेकिन इतना ही काफी नहीं है।’’

कोवरमैन्स ने कहा, ‘‘मुझे हारना पसंद नहीं है। खिलाड़ी आज मैदान पर काफी प्रतिबद्ध थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह साफ दिख रहा था कि फिलीस्तीन के पास लगभग हर पॉजीशन में बेहतरीन खिलाड़ी थे। हमने उन्हें कड़ी चुनौती दी और हम पहले और तीसरा गोल गंवाने से बच सकते थे। लेकिन यह फुटबॉल है।’’

भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हालैंड के कोच के मार्गदर्शन में इस चरण को शानदार यात्रा करार किया।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले छेत्री ने कहा, ‘‘वह काफी ज्ञानी हैं और टीम के साथ कड़ी मेहनत करते थे। उनके साथ काम करना हमेशा ही शानदार रहा। यह खबर मेरे लिए हैरानी भरी है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय फुटबॉल टीम, कोच विम कोवरमैन्स, फिलीस्तीन से मैच, Indian Football Team, Indian Football Team Coach Vim Covermans, Match With Palestine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com