विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2013

आईबीएल से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा : अपर्णा पोपट

इंडियन बैडमिंटन लीग फ्रेंचाइजी मुंबई मास्टर्स के लिए कोच के रूप में नई भूमिका निभाने को तैयार दो बार की ओलिंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट ने कहा कि इस शुरुआत से देश के खिलाड़ियों को फायदा होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: इंडियन बैडमिंटन लीग फ्रेंचाइजी मुंबई मास्टर्स की कोच के रूप में नई भूमिका निभाने को तैयार दो बार की ओलिंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट ने कहा कि इस शुरुआत से देश के खिलाड़ियों को फायदा होगा।

अपर्णा ने कहा, मुझे लगता है कि यह बड़ा मौका होगा। कुछ शीर्ष 10 खिलाड़ी भी हैं, जो आईबीएल में खेल रहे हैं और हमारे खिलाड़ियों को तीन हफ्ते के दौरान इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

छह शहरों में 14 से 31 अगस्त तक चलने वाली लीग की एक टीम को कोचिंग देने की चुनौती से वह काफी उत्साहित हैं। अपर्णा ने कहा, मैंने ज्यादा कोचिंग नहीं दी है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, इससे मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, यह टीम स्पर्धा है। इसके लिए रणनीति बनाने में काफी समय की जरूरत होगी। प्रत्येक खिलाड़ी की खेलने की अपनी शैली है, इसलिए हमें देखना होगा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी कैसा खेलते हैं और कौन हमारे प्रतिद्वंद्वी होंगे।

उनकी टीम के मौकों के बारे में पूछने पर, जिसमें दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई भी शामिल हैं, तो उन्होंने कहा, हम इस समय अटकलें नहीं लगाना चाहेंगे। खेल के प्रारूप को देखते हुए उलटफेर भरे परिणाम भी मिल सकते हैं। अपर्णा ने कहा, यह थोड़ा पेचीदा भी होगा, क्योंकि हमें पांच मैच जीतने की जरूरत होगी, मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर रह सकते हैं। हमें एकजुट होकर टीम खेलना होगा।

उन्होंने कहा, इसे देखते हुए हमारे पास सीमित खिलाड़ी हैं, सभी टीमों के पास कुछ गैर-खिलाड़ी भी होंगे, लेकिन प्रणव चोपड़ा हमारे देश के युगल में नंबर एक खिलाड़ी है। हमारे पास सिकी रेड्डी है, जो मुझे लगता है कि देश की दूसरे नंबर की महिला युगल खिलाड़ी है। अपर्णा ने कहा, मैं काफी रोमांचित हूं। ली चोंग वेई और टिने बॉन अच्छे चैंपियन हैं और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना शानदार है।

उन्होंने कहा, हमारे पास युगल टीम में कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। मार्क ज्वेबलर यूरोपीय चैंपियन है। रूस के व्लादिमीर इवानोव भी सभी स्पर्धाओं एकल, युगल और मिश्रित युगल में अच्छा खेलते हैं। मुझे लगता है कि हमारा टीम संयोजन ठीक है।

आईबीएल चीन के ग्वांग्झू में 5 से 11 अगस्त तक चलने वाली विश्व चैंपियनशिप के तुरंत बाद होगा। भारत की इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने लीग के आयोजन के समय का बचाव किया। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कैलेंडर भरा हुआ है। अभी जो भी तारीख उपलब्ध हो, उसमें टूर्नामेंट कराना सही होगा, वर्ना कैलेंडर भरा हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन बैडमिंटन लीग, आईबीएल, अपर्णा पोपट, साइना नेहवाल, Indian Badminton League, IBL, Aparna Popat, Saina Nehwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com