- 63.97 मीटर जेवलिन फेंक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया
 - देवेंद्र ने 2004 एथेंस खेलों में भी जीता था गोल्ड
 - भारत का रियो पैरालिंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        देवेंद्र झझाड़िया ने जेवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड हासिल किया है. उन्होंने 63.97 मीटर जेवलिन फेंक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. देवेंद्र ने 2004 एथेंस खेलों में भी इसी स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता था.  
भारत का रियो पैरालिंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है और इन खेलों में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. भारत के ही एक अन्य एथलीट रिंकू सिंह इसी स्पर्द्धा में पांचवें स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि जेवलिन में हिस्सा लेने के लिए तीन एथलीट गए थे.
विवाद
जेवलिन में ही तीसरे खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर से भी पदक की बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन वह इवेंट के लिए समय पर स्टेडियम ही नहीं पहुंच पाए और इस तरह खेल में हिस्सा लेने से ही चूक गए. यह एथलीट के साथ-साथ अधिकारियों की संजीदगी पर बड़े सवालिया निशान खड़े करता है.
                                                                        
                                    
                                भारत का रियो पैरालिंपिक में यह दूसरा स्वर्ण पदक है और इन खेलों में यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है. भारत के ही एक अन्य एथलीट रिंकू सिंह इसी स्पर्द्धा में पांचवें स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि जेवलिन में हिस्सा लेने के लिए तीन एथलीट गए थे.
विवाद
जेवलिन में ही तीसरे खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर से भी पदक की बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन वह इवेंट के लिए समय पर स्टेडियम ही नहीं पहुंच पाए और इस तरह खेल में हिस्सा लेने से ही चूक गए. यह एथलीट के साथ-साथ अधिकारियों की संजीदगी पर बड़े सवालिया निशान खड़े करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        जेवलिन थ्रो, एथलीट देवेंद्र, रियो पैरालिंपिक 2016, सुंदर सिंह गुर्जर, Javelin Throw, Athlete Devendra, Rio Paralympics 2016, Sundar Singh Gurjar