विज्ञापन

जेवलिन थ्रो में Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मेडल, विक्की कौशल से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, बॉलीवुड सितारों ने यूं दी बधाई

Neeraj Chopra Wins In Olympic 2024: ओलंपिक गेम्स 2024 में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाई दी है.

जेवलिन थ्रो में Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मेडल, विक्की कौशल से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, बॉलीवुड सितारों ने यूं दी बधाई
नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बॉलीवुड ने दी बधाई
नई दिल्ली:

Neeraj Chopra Wins In Olympic 2024: ओलंपिक गेम्स 2024 में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें विक्की कौशल, आर माधवन और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों का नाम शामिल है, जो सोशल मीडिया के जरिए भारतीय एथलीट को बधाई देते दिख रहे हैं. 

शैतान फिल्म के एक्टर आर माधवन उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने सबसे पहले नीरज चोपड़ा को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम की भी तारीफ की, जिन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए जेवलिन थ्रो में 92.97 का एक नया रिकॉर्ड बनाया.

Latest and Breaking News on NDTV

ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के एक साथ पोडियम पर खड़े होने पर आर माधवन ने लिखा, क्या वंडरफुल मैच था. स्पोर्ट जीत गया आज. विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस. आप हमेशा हमें प्राउड करवाते हो. 

Latest and Breaking News on NDTV

मलाइका अरोड़ा, जो इन दिनों ओलंपिक 2024 अटेंड करने पैरिस में हैं. उन्होंने ऐतिहासिक पल को नीरज चोपड़ा की झलक दिखाते हुए लिखा, भारत के लिए क्या प्राउड मोमेंट है. और मैंने इसे लाइव विटनेस किया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रकुल प्रीत सिंह ने भी नीरज चोपड़ा की ताऱीफ और बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, वाह नीरज. आपने फिर साबित कर दिया. अपना दूसरा ओलंपिक मेडल पाने के लिए बधाई. भारत गर्व से झूम रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अमिताभ बच्चन ने हेलीकॉप्टर से आकर दिया था मुहूर्त शॉट, तीन साल के लिए अटकी रही फिल्म, हीरोइन भी बदली, जानते हैं फिल्म का नाम
जेवलिन थ्रो में Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मेडल, विक्की कौशल से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, बॉलीवुड सितारों ने यूं दी बधाई
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया चला 200 मिलियन की ओर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पार की लोकप्रियता की सारी हदें
Next Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया चला 200 मिलियन की ओर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने पार की लोकप्रियता की सारी हदें