सबीना पार्क में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 173 रनों पर समेट दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
सबीना पार्क में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 173 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 73 रनों की बढ़त मिली। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। राहुल द्रविड़ (45) और विराट कोहली (7) नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त अब 164 रनों की हो गई है। भारत ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय बिना खाता खोले तेज गेंदबाज रवि रामपॉल की गेंद पर पगबाधा हो गए। करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे अभिनव मुकुंद ने पारी को सम्भालने की कोशिश की लेकिन वह भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। मुकुंद को लेग स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु ने विकेट कीपर काल्र्टन बग के हाथों कैच करवाया। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण भी बिना खाता खोले डेरेन सैमी की गेंद पर उन्हीं को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की ओर से रामपॉल, बिशु और सैमी ने एक-एक विकेट झटके। इससे पहले, वेस्टइंडीज की ओर से दूसरे दिन की पारी की शुरुआत पहले दिन सोमवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज एड्रियन बाराथ (26) और रामनरेश सरवन (2) ने की। वेस्टइंडीज ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के पहले दिन के स्कोर में अभी एक रन जुड़ा था कि सरवन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर पगबाधा होकर पवेलियन लौट गए। सरवन ने तीन रन बनाए। सरवन के आउट होने के बाद एक छोर पर बाराथ संघर्ष करते रहे लेकिन उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। बाराथ ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 122 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की ओर से काल्र्टन बग 27 रन, शिवनारायण चंद्रपॉल 23 रन, डेरेन ब्रावो 18 रन, फिडेल एडवर्ड्स सात रन, बिशु चार रन, ब्रेंडन नैश और सैमी ने एक-एक रन का योगदान दिया जबकि रामपॉल 14 रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से प्रवीण कुमार और ईशांत ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि अमित मिश्रा और हरभजन सिंह के खाते में दो-दो विकेट गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं