वेस्टइंडीज द्वारा निर्धारित किए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 33 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन:
वेस्टइंडीज द्वारा निर्धारित किए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 33 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रैना और रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत धीमे-धीमे जीत की ओर बढ़ रहा है और भारत को जीत के लिए 99 गेंदों में 76 रन चाहिए और अभी उसके छह विकेट शेष हैं। इससे पहले रामनरेश सरवन और मलरेन सैमुअल्स के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने बमुश्किल नौ विकेट पर 214 रन बना सका। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत खराब रही। उसके पहले तीन विकेट 18.2 ओवर में सिर्फ 59 रन पर गिर गए। इसके बाद सरवन और सैमुअल्स ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिये 118 गेंद में 82 रन की साझेदारी की। सरवन ने 94 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल थे। वहीं सैमुअल्स ने 75 गेंद में 55 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। जिस समय हालांकि रन तेज गति से बनाने थे, उसी समय सरवन और सैमुअल्स ने अपने विकेट गंवा दिए। कैरेबियाई पारी में इन दोनों के अर्धशतकों के अलावा कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं था। आखिरी 12 ओवर में मेजबान ने 73 रन जोड़े लेकिन छह विकेट गंवाये। निचले क्रम पर ड्वेन ब्रावो ने 20 गेंद में 22 रन बनाये। इससे पहले सलामी बल्लेबाज किर्क एडवर्डस (45 गेंद में 21 रन) सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। भारत के लिए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल और कप्तान सुरेश रैना को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। वे भारतीय स्पिनरों हरभजन और अमित मिश्रा के 20 ओवरों में सिर्फ 70 रन बना सके। अनियमित गेंदबाज युसूफ पठान , रैना और विराट कोहली ने पांचवें गेंदबाज की कमी नहीं खलने दी और सिर्फ 54 रन दिए। आठवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस को उस समय मुनाफ की गेंद पर पहली स्लिप में रोहित शर्मा ने जीवनदान दिया जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बावजूद वह छह रन बनाकर हरभजन की गेंद पर मिडआफ में प्रवीण को कैच दे बैठे। डेरेन ब्रावो ने अगले ओवर में पहली स्लिप में रोहित को कैच थमा दिया। इसके बाद एडवर्डस और सरवन ने अगले 11 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। एडवर्डस आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे जो हरभजन की धीमी गेंद पर स्लिप में कोहली को कैच देकर लौटे। कैरेबियाई टीम का स्कोर 19वें ओवर में तीन विकेट पर 59 रन था। इसके बाद सरवन और सैमुअल्स ने पारी को संभाला। सैमुअल्स ने कोहली को लांगआन पर छक्का लगाया जबकि सरवन ने मुनाफ को लगातार दो चौके जड़े। इस साझेदारी को मुनाफ ने तोड़ा जब सरवन ने विकेट के पीछे पार्थिव पटेल को कैच थमा दिया। सैमुअल्स ने अमित मिश्रा को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसके तुरंत बाद रैना का शिकार हुए। हरभजन ने ड्वेन ब्रावो और कार्लटन बॉ (16) को आउट करके अपना स्पैल पूरा किया।