भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले तीन अभ्यास मैच के पहले मुकाबले में ससेक्स को छह विकेट से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
होव:
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज से पहले तीन अभ्यास मैच के पहले मुकाबले में ससेक्स को छह विकेट से हराया। ससेक्स की टीम पहले खेलते हुए 45 ओवर के मैच में 236 रन पर सिमट गई थी। भारत को डकवर्थ लुईस के मुताबिक जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य मिला। उसने 40.5 ओवर में चार विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली को रोहित शर्मा के रूप में अच्छा साथ मिला जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। कोहली ने 83 गेंद का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा था। वह 35वें ओवर में नावेद आरिफ की गेंद पर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना भी 12 रन जोड़कर आउट हो गए जिससे जीत की औपचारिकता रोहित और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 01) ने पूरी की। रोहित ने 65 गेंद में आठ चौके और एक छक्के से नाबाद 61 रन बनाए। इससे पूर्व टेस्ट मैच में खराब वापसी करने वाले आरपी सिंह ने नौ ओवर में 45 रन देकर चार विकेट चटकाए लेकिन मुनाफ पटेल के सात ओवरों में 52 रन बने। भारत ने सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तथा पांच नियमित गेंदबाजों को इस अभ्यास मैच के अंतिम एकादश में उतारकर अपनी इच्छाएं जाहिर कर दीं। भारत को टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0.4 से वाइटवाश का सामना करना पड़ा था। एक दिवसीय मैचों के विशेषज्ञ मुनाफ की गेंदबाजी हालांकि भारत के लिए चिंता का विषय रही जिन्होंने पहले छह ओवरों में 47 रन दिए। मुनाफ को रन रोकने में काफी मुश्किल हो रही थी जिससे कप्तान धोनी ने कामचलाऊ गेंदबाज रोहित शर्मा और सुरेश रैना को ओवर पूरे करने के लिए मैदान पर उतारा। भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज और विश्व कप के नायकों में एक मुनाफ को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग के भतीजे जो गैटिंग को गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी। ससेक्स ने शुरुआत में जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए जिसके बाद गैटिंग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मुनाफ की गेंद पर स्ट्रेट और एक्स्ट्रा कवर पर शॉट जमाकर चौके जड़े। ससेक्स की पारी समाप्त होने से चार ओवर पहले मुनाफ को बुलाया गया और उन्होंने बेन ब्राउन (48) का विकेट चटकाया। भारत ने अपने दो स्पिनरों अमित मिश्रा को 15वें और रविचंद्रन अश्विन को 18वें ओवर में गेंदबाजी में लगाया। इसका उसे तुरंत फायदा भी मिला क्योंकि गैटिंग ताकतवर शॉट लगाने के चक्कर में 46 रन पर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का जमाया। ससेक्स की तरफ से मैट मचान (56) और ब्राउन (48) ने चौथे विकेट के लिए 65 रन की शानदार भागीदारी निभाई। मचान ने 62 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके शामिल थे। सुरेश रैना ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेजा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, इंग्लैंड, मैच, हार