विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2011

एजबेस्टन : टीम इंडिया 224 रनों पर ढेर

तीसरे टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 62.2 ओवरों में 224 रनों पर ढेर हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम: महेंद्र सिंह धोनी की 77 रन की कप्तानी पारी के बावजूद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना करने में नाकाम रही और 224 रन पर ढेर हो गई।  भारतीय पारी के समाप्त होने के बाद क्रीज पर उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज स्ट्रास और कूक ने टीम को जोरदार और मजबूत शुऱुआत दी। दिन का खेल खत्म होने तक स्ट्रास ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और कूक 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 111 रन था लेकिन धोनी की 96 गेंद पर दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली गयी आतिशी पारी से भारत 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा। धोनी ने इस बीच प्रवीण कुमार (26) साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहे भारत ने पहले दोनों सत्र में चार-चार विकेट गंवाये। पहले सत्र में कंधे के आपरेशन से उबरने के बाद वापसी करने वाले वीरेंद्र सहवाग (शून्य), उनके सबसे सफल सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर (38), पिछले कुछ महीनों से महाशतक का इंतजार कर रहे सचिन तेंदुलकर (एक) और पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजी के तारणहार रहे राहुल द्रविड़ (22) पवेलियन लौटे। लंच के बाद शार्ट पिच गेंदों के सामने अपनी कमजोरी जगजाहिर करने वाले सुरेश रैना (4), संकटमोचक लेकिन यहां पुल शाट खेलने में ज्यादा उतावली दिखा रहे वीवीएस लक्ष्मण (30), अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़कर कुछ उम्मीद जगाने वाले अमित मिश्रा (4) और कैरियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले प्रवीण आउट हुए। धोनी तीसरे सत्र के शुरू में तेजी से रन बनाने के प्रयास में पवेलियन लौटे, जिसके बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी। एजबस्टन की पिच से गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी और ऐसे में स्टुअर्ट ब्राड और और टिम ब्रेसनन ने भारतीयों को थर्राने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों ने चार -चार जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, इंग्लैंड, टीम, तीसरा टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com