विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

रघुनाथ के शानदार खेल से भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-2 पर रोका

रघुनाथ के शानदार खेल से भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2-2 पर रोका
वीआर रघुनाथ ने दो गोल किए (सौजन्य : AFP)
27 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने वाले वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स से पहले भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीनटेस्ट मैचों की सीरीज एक तरह से टेस्ट इवेंट भी है, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रियो ओलिंपिक्स से पहले हर मौका टीम इंडिया के लिए शानदार साबित हो सकता है।

राजनांदगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले क्वार्टर में वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया ने 8वें मिनट में पहला गोल कर बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों को तराशने के लिहाज से मैदान पर उतरी, जबकि भारतीय टीम ने अपने अहम खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा। गोलपोस्ट पर जरूर नंबर 1 गोलकीकपर एस श्रीजेश की जगह हरजोत सिंह आए।

पहले दो क्वार्टर में वर्ल्ड नंबर 6 भारतीय टीम ने मौके तो बनाए, लेकिन गोलों के लिए संघर्ष करती करती रही। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से करीब तीन मिनट पहले फॉरवर्ड खिलाड़ी एसवी सुनील ने पेनल्टी कॉर्नर का मौका बनाया और ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ने पहला गोल अपने नाम कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से करीब डेढ़ मिनट पहले एवी सुनील ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने से चूक गए। हाफ टाइम पर दोनों टीमें 1-1 के स्कोर के साथ बाहर आईं।

तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने कई मौके बनाए और गेंद पर नियंत्रण भी बनाए रखा। एक बार फिर वीआर रघुनाथ ने ड्रैग फ्लिक कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। रघुनाथ का अंतरराष्ट्रीय मैचों में ये 125वां गोल रहा।

चौथे क्वार्टर में, मैच खत्म होने से करीब ढाई मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर सेरेलो ने टीम के पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। आखिरी मिनटों में ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी हो गई, लेकिन मैच आखिरकार 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुआ।

टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर और तीसरा मैच 23 नवंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

मैच के गोल स्कोरर: डिलन वुदरस्पून (ऑस्ट्रेलिया, 8 मिनट), वीआर रघुनाथ (भारत, 28 मिनट), वीआर रघुनाथ (भारत, 43 मिनट), क्रिस्टोफ़र सेरेलो (ऑस्ट्रेलिया 56 मिनट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनांदगांव हॉकी टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट, हॉकी टेस्ट, वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल्स, Rajnandgaon Hockey Test, India Vs Australia Hockey Test, Hockey Test, World League Hockey Finals, Hockey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com