विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2015

IOC अध्यक्ष बाक ने बताया, भारत 2024 ओलंपिक की दावेदारी नहीं करेगा, पीएम ने नहीं की पेशकश


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भारत की 2024 ओलिम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की संभावनाओं को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बैठक के दौरान इसकी पेशकश नहीं की।

बाक ने साथ ही कहा कि आईओसी को लगता है कि देश के लिए अभी सफल खेलों की मेजबानी करना बहुत जल्दी होगा, क्योंकि राष्ट्रीय ओलिम्पिक संस्था का पिछले साल ही निलंबन खत्म हुआ है।

साल 2013 में आईओसी प्रमुख बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए बाक ने देश के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान आज शाम को प्रधानमंत्री से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने भारतीय ओलिम्पिक संघ और खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से भी अलग अलग मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने शहर के होटल में खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा दिए गए दोपहर के भोज में भी हिस्सा लिया।

जर्मनी के रहने वाले बाक खुद ओलंपियन तलवारबाज रह चुके हैं। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया में लगाए जा रहे इन कयासों से वह हैरान थे कि भारत 2024 ओलिम्पिक खेलों की मेजबानी का दावा कर सकता है।

बाक ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इसकी पुष्टि करनी चाही, जिन्होंने कहा कि देश को पूरी तैयारियों और विशेषज्ञता हासिल करने के बाद ओलंपिक की मेजबानी करनी चाहिए। बाक ने कहा, 'हम इन कयासों से वाकिफ थे। हम इनसे थोड़ा हैरान थे क्योंकि हमारा मानना है कि भारत के लिए सफल ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना अभी बहुत जल्दी होगा। मुझे खुशी है कि भारत का पिछले साल निलंबन समाप्त हो गया, लेकिन आईओए को अभी अपने पांव जमाने हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति, आईओसी, थॉमस बाक, ओलिम्पिक की मेजबानी, पीएम मोदी, International Olympic Committee, IOC, IOC Chief Thomas Bach, Thomas Bach, PM Modi, Olympics Games
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com