विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

भारतीय जूनियर महिला टीम ने स्पेन को 3-2 से पराजित किया...

भारतीय जूनियर महिला टीम ने स्पेन को 3-2 से पराजित किया...
प्रतीकात्‍मक फोटो
वेलेंशिया: भारत की जूनियर महिला टीम ने यहां चल रहे पांच देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को 3-2 से शिकस्त दी. मेजबान टीम ने 15वें मिनट में क्लारा वाईकार्ट के गोल से बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन भारत ने जल्द ही 28वें मिनट में ज्योति के गोल से बराबरी हासिल कर स्कोर 1-1 कर लिया जो पहले हाफ तक कायम रहा.

दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और रितु ने 42वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम को आगे कर दिया. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी क्योंकि स्पेन को दो मिनट बाद ही स्ट्रोक मिला जिस पर क्लारा ने कोई गलती नहीं की और स्कोर 2-2 से बराबरी पर आ गया.

दोनों टीमों ने मिडफील्ड पर एक-दूसरे को पस्त करने की कोशिश की लेकिन मौकों के बावजूद दोनों अगले 20 मिनट तक गोल नहीं कर सकीं. मैच के अंतिम 10 मिनट में भारत ने अपने खेल में सुधार किया और उसे 62वें मिनट में फायदा मिला. संगीता कुमारी के गोल से भारत को बढ़त मिली और यह गोल विजयी साबित हुआ. भारतीय महिला जूनियर टीम अब 27 अक्तूबर को जर्मनी से भिड़ेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जूनियर टीम, महिला हॉकी, भारत, स्‍पेन, जीत, पांच देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट, Indias Junior Team, Women Hockey, India, Spain, Five Nation Invitational Tournament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com