विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि वेस्टइंडीज ने चार मुकाबले खेले हैं। चारों मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हार का मुंह देखना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नॉर्थ साउंड: लगातार दो एकदिवसीय मुकाबलों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि वेस्टइंडीज ने यहां चार मुकाबले खेले हैं। चारों मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हार का मुंह देखना पड़ा है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम पद्धति के तहत सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत की ओर से 'मैन ऑफ द मैच' रहे विराट कोहली ने सर्वाधिक 81 रन बनाए थे जबकि सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 56 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना को एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का इस मुकाबले में नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने गेल को तीसरे एकदविसीय मुकाबले से भी बाहर रखा है जबकि हरफनमौला ड्वेन ब्रावो और तेज गेंदबाज रवि रामपॉल को इस मैच में आराम दिया गया है। हरफनमौला यूसुफ पठान को छोड़कर भारतीय टीम में अब तक जिन बल्लेबाजों को मौका दिया गया है, उन्होंने उस  मौके को सही ढंग से भुनाया है। चाहे वह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हो या पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा हों या फिर कोहली या फिर सुब्रह्ण्यम बद्रीनाथ ही क्यों ने हों। खुद रैना भी अच्छे फॉर्म में हैं। तेज गेंदबाजी में मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार, आर.विनय कुमार और इशांत शर्मा के रूप में भारत के पास अच्छे विकल्प हैं जबकि स्पिन में अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में विशेषज्ञ स्पिनर हैं। मुनाफ ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में तीन विकेट झटके थे जबकि मिश्रा ने चार विकेट चटकाए थे। इस लिहाज से रैना को मुनाफ और मिश्रा से दूसरे मैच में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के लिए उसके बल्लेबाजों द्वारा अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना कप्तान डेरेन सैमी के लिए चिंता का विषय है। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और मध्यक्रम के बल्लेबाज रामनरेश सरवन अच्छे फॉर्म में हैं जबकि किर्क एडवर्ड्स और मार्लन सैमुएल्स को बड़ी पारी खेलनी होगी। स्ट्राइक तेज गेंदबाज रामपॉल का इस मैच में नहीं खेलने से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी कमजोर दिख रही है हालांकि रामपॉल की जगह केमर रोच और सैमी तेज आक्रमण की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। वेस्टइंडीज के लिए चिंता का विषय यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशु और एंथनी मार्टिन अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरीज, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com