एसके उथप्पा के आखिरी मिनट में किए गए गोल की मदद से भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में बेहद रोमांचक मैच में द. कोरिया को 2-1 से हराया।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                इपोह: 
                                        एसके उथप्पा के आखिरी मिनट में किए गए गोल की मदद से भारत ने सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में बेहद रोमांचक मैच में द. कोरिया को 2-1 से हराया।
यह निर्णायक गोल खेल के आखिरी मिनट में हुआ। इसे उथप्पा ने तुषार खांडेकर के क्रॉस को डिफलेक्ट करके किया।
भरत छेत्री ने कोरिया के हमले को नाकाम किया जिसके बाद भारत ने जवाबी हमला करके द. कोरियाई रक्षकों को हैरानी में डाल दिया। पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह ने 11वें मिनट में ही ड्रैग फ्लिक से गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी।
भारत ने 66वें मिनट तक यह बढ़त बनाए रखी। कोरिया के नाम ह्यून वू ने हालांकि पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ा दी थी। भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों पिछले मैच में 1-5 की करारी हार के बाद अच्छी वापसी की है। इससे उसने अपना खाता भी खोला और उसके अब दो मैच में तीन अंक है। द. कोरिया के इतने ही मैचों में केवल एक अंक है। भारतीय टीम ने गुरुवार के लचर प्रदर्शन के बाद काफी सुधरा हुआ खेल दिखाया। रक्षकों ने खाली जगहों को भरने में मुस्तैदी दिखाई। दोनों टीमों ने गोल बचाने पर पूरी ताकत लगा दी जिससे अधिकतर समय खेल मिडफील्ड में ही चलता रहा।
राइट हाफ गुरबाज सिंह ने इस मैच से लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय हाकी में वापसी की। चोट के कारण वह ओलिंपिक क्वालीफायर और लंदन परीक्षण प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए थे।
                                                                        
                                    
                                यह निर्णायक गोल खेल के आखिरी मिनट में हुआ। इसे उथप्पा ने तुषार खांडेकर के क्रॉस को डिफलेक्ट करके किया।
भरत छेत्री ने कोरिया के हमले को नाकाम किया जिसके बाद भारत ने जवाबी हमला करके द. कोरियाई रक्षकों को हैरानी में डाल दिया। पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ संदीप सिंह ने 11वें मिनट में ही ड्रैग फ्लिक से गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी।
भारत ने 66वें मिनट तक यह बढ़त बनाए रखी। कोरिया के नाम ह्यून वू ने हालांकि पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ा दी थी। भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों पिछले मैच में 1-5 की करारी हार के बाद अच्छी वापसी की है। इससे उसने अपना खाता भी खोला और उसके अब दो मैच में तीन अंक है। द. कोरिया के इतने ही मैचों में केवल एक अंक है। भारतीय टीम ने गुरुवार के लचर प्रदर्शन के बाद काफी सुधरा हुआ खेल दिखाया। रक्षकों ने खाली जगहों को भरने में मुस्तैदी दिखाई। दोनों टीमों ने गोल बचाने पर पूरी ताकत लगा दी जिससे अधिकतर समय खेल मिडफील्ड में ही चलता रहा।
राइट हाफ गुरबाज सिंह ने इस मैच से लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय हाकी में वापसी की। चोट के कारण वह ओलिंपिक क्वालीफायर और लंदन परीक्षण प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए थे।