विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

भारत ने पोलैंड को हराया, फाइनल में फ्रांस से मुकाबला

सिडनी ओलिंपिक की कड़वीं यादों का बदला चुकता करते हुए भारत ने ओलिंपिक क्वालीफायर के आखिरी राउंड राबिन मैच में पोलैंड को 4-2 से हराकर बाहर कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सिडनी ओलिंपिक की कड़वीं यादों का बदला चुकता करते हुए भारत ने ओलिंपिक क्वालीफायर के आखिरी राउंड राबिन मैच में पोलैंड को 4-2 से हराकर बाहर कर दिया।

अब रविवार को फाइनल में मेजबान भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा।

पोलैंड ने सिडनी ओलिंपिक 2000 में भारत को ड्रा पर रोककर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था जिसका भारत ने बदला चुकता कर दिया।

भारत लीग चरण के पांचों मैच जीतकर 15 अंक के साथ शीर्ष पर रहा। फ्रांस के 10 और पोलैंड के नौ अंक बने। भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह (26वां मिनट और 70वां मिनट), शिवेंद्र सिंह (59वां मिनट), वीआर रघुनाथ (64वां मिनट) ने गोल किए जबकि पोलैंड के लिए टोमाज डुटकिविज (12वां मिनट), मिरोस्लाव जुजाक (61वां मिनट) ने गोल दागे।

पहले हाफ में भारतीय टीम गेंद पर नियंत्रण के मामले में बेहतर रही लेकिन गोल करने के कई मौके गंवाए। नौवें मिनट में डी के भीतर मिले क्रास को सरवन पहले ट्रैप नहीं कर सके और इसी मूव पर बाद में उनका निशाना गोल पर नहीं लगा।

भारत को मिले पहले तीन पेनल्टी कार्नर भी बेकार गए। पहले 18वें और 19वें मिनट में वीआर रघुनाथ ने मौका गंवाया तो 24वें मिनट में संदीप गोल करने में नाकाम रहे। भारत को 26वें मिनट में चौथा पेनल्टी कार्नर मिला जिसे संदीप ने गोल में बदला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Hockey, Olympic Qualifiers, भारतीय हॉकी, ओलिंपिक क्वालीफायर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com