भारत के सचिन और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की वरीयता सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
भारत के सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की वरीयता सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट तीसरे स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंकाई उपकप्तान कुमार संगकारा चौथे क्रम पर हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक इस सूची में पांचवें क्रम पर हैं। भारत के वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान अब्राहम डिविलियर्स नौवें और हाशिम अमला 10वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों के वरीयता क्रम में पहला स्थान बनाए हुए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान दूसरे और इसी टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तीसरे क्रम पर हैं। इस सूची में भारत की ओर से सर्वोच्च क्रम जहीर खान का है, जो पांचवें स्थान पर हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सातवें स्थान पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन आठवें और न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी नौवें क्रम पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बोलिंजर 10वें स्थान पर हैं। बाएं हाथ के स्पिन रंगना हेराथ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च वरीय श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। हेलाथ पांच स्थान की छलांग के साथ 19वें क्रम पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट फिन और क्रिस ट्रेमलेट भी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अपने अब तक के सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचे हैं। फिन इस सूची में 15वें और ट्रेमलेट 24वें स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस