तेंदुलकर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को गंवा दिया। वहीं द्रविड़ नौ पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में पहुंच गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को गंवा दिया। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले राहुल द्रविड़ नौ पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना भी 26 पायदान चढकर 61वें स्थान पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक लेने वाले तेंदुलकर फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। किसी खिलाड़ी को एक टेस्ट नहीं खेलने पर रेटिंग अंक का एक प्रतिशत गंवाना पड़ता है। तेंदुलकर अगले दो टेस्ट भी नहीं खेल रहे हैं लिहाजा उनके अंक और कम होंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने टेस्ट शृंखला खेलेंगे। द्रविड़ सबीना पार्क पर 112 रन की पारी खेलकर 20वें स्थान पर पहुंच गए। नवंबर 2010 के बाद यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। द्रविड़ 2004 में आईसीसी क्रिकेटर और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं। वीवीएस लक्ष्मण पांच पायदान गिरकर 13वें स्थान पर आ गए। महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान नीचे 38वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में ईशांत शर्मा तीन पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ ने 29 पायदान की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर कब्जा कर लिया। गेंदबाजों में स्पिनर देवेंद्र बिशू 49वें स्थान पर हैं। वह 12 पायदान ऊपर चढ़े हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन पहले तीन स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईसीसी रैंकिंग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, टेस्ट