विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेती तो मेडल लेकर ही लौटती : एमसी मैरीकॉम

रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेती तो मेडल लेकर ही लौटती : एमसी मैरीकॉम
एम सी मैरीकॉम की फाइल फोटो
शिलांग: भारत की अब तक की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने कहा कि अगर वह रियो ओलिंपिक में प्रवेश पा जातीं, तो रियो से पदक लेकर ही लौटतीं. नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान मैरीकॉम ने यह बयान दिया. समारोह में विश्वविद्यालय ने मैरीकॉम को सम्मानित किया.

मैरीकॉम ने कहा, 'अगर मैं रियो जा पाती तो निश्चित तौर पर पदक लेकर ही लौटती. अब मेरा पेशा बदल चुका है. मैंने राजनीति में आने के बार में कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि ईश्वर चाहता था कि मैं समाज के लिए कुछ करूं. मैं सिर्फ मणिपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए कुछ अच्छा करूंगी.'

गौरतलब है कि है कि मैरीकॉम राज्यसभा सांसद हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय एनईएचयू इसी साल 29 मार्च को मैरीकॉम को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान कर चुका है.

मैरीकॉम ने कहा, 'मुझे रियो न जा पाने का बेहद अफसोस है. मेरे लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि मैं क्वालिफाई नहीं कर पाई.' मैरीकॉम कजाकिस्तान के अस्ताना में हुए विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में हार गई थीं और रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं.

पांच बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरीकॉम ने हालांकि इसके बाद वाइल्ड कार्ड के जरिए रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने की पेशकश भी ठुकरा दी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमसी मैरीकॉम, बॉक्सिंग, रियो ओलिंपिक 2016, MC Mary Kom, Boxing, Rio Olympic 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com