फिक्सिंग से इनकार करने पर पाक विकेटकीपर जुलकारनैन हैदर को जान से मारने की धमकी देने वाले सटोरियों को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
मैच फिक्सिंग से इनकार करने पर पाकिस्तानी विकेटकीपर जुलकारनैन हैदर को जान से मारने की धमकी देने वाले सटोरियों को पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं धमकियों से घबराकर हैदर साढ़े पांच महीनों तक ब्रिटेन में शरण लिए रहे। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द न्यूज' के मुताबिक पुलिस ने सियालकोट में आठ संदिग्ध सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही हैदर को मैच फिक्सिंग से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। हैदर बीते वर्ष दक्षिण अफ्रीका के साथ दुबई में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एक दिन अचानक अपने होटल से गायब होकर लंदन पहुंच गए। लंदन पहुंचकर हैदर ने खुलासा किया कि मैच फिक्सिंग से इंकार करने पर उन्हें जान से मारा जा सकता है। सटोरियों के डर से हैदर साढ़े पांच महीने तक लंदन में शरण लिए रहे। इसके बाद बीते सोमवार को सरकार द्वारा सुरक्षा की गारंटी मिलने के बाद उन्होंने स्वदेश वापसी की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, मैच फिक्सिंग, हैदर, पाकिस्तान, सटोरिये