विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी ओडिशा सरकार  

भारत ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी ओडिशा सरकार  
भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता था.
  • भारत ने जर्मनी को 2-1 से शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता
  • हर खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देगी ओडिशा सरकार
  • टीम के सहयोगी स्टाफ को मिलेंगे पांच-पांच लाख रुपये
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने रविवार को हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. भारत ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में जर्मनी को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया है. खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें : 'सडन डेथ' में बेल्जियम को 'शूट' कर हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, भारतीय टीम ने अच्छा खेला और कांस्य पदक अपने नाम किया. इस युवा टीम ने अपना बेहतरीन खेल दिखाने के साथ ही पोडियम पर पहुंचने की प्रतिबद्धता भी दिखाई. हम टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख और सपोर्ट स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा करते हैं. नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में कलिंगा स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिए.

VIDEO : भारत ने तीसरी बार जीता एशिया कप


खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर भी यहां मैच देखने के लिए मौजूद थे. हालांकि उन्होंने टीम को किसी तरह के पुरस्कार देने का ऐलान नहीं किया. उन्होंने कहा कि टीम को खेल नीति के तहत पुरस्कृत किया जाएगा. भारत ने जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com