हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन अब पांच जनवरी की बजाय 17 जनवरी से होगा। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक दिसम्बर को होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख 16 दिसम्बर कर दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन अब पांच जनवरी की बजाय 17 जनवरी से होगा। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी एक दिसम्बर को होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख 16 दिसम्बर कर दी गई है।
हॉकी इंडिया लीग की गवर्निग काउंसिल ने सोमवार को ये बदलाव किए। लीग का समापन पहले तीन फरवरी को होना था लेकिन नई तारीख के मुताबिक यह अब 17 फरवरी को समाप्त होगा।
हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव और एचआईएल के प्रमुख नरेंद्र बत्रा ने कहा कि यह फैसला हॉकी के हक में लिया गया है। बत्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने तारीखों में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
बत्रा ने बताया कि इस लीग में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी टीमों के चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में कोच दिसम्बर में होने वाली नीलामी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी को देखते हुए नीलामी और टूर्नामेंट के शुरू होने की तरीख में बदलाव किया गया है।
तारीखें बढ़ने से इस लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों के स्टार खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे और अपनी टीम के चयन को लेकर कोच तथा फ्रेंचाइजी मालिक को अहम राय दे सकेंगे।
हॉकी इंडिया लीग की गवर्निग काउंसिल ने सोमवार को ये बदलाव किए। लीग का समापन पहले तीन फरवरी को होना था लेकिन नई तारीख के मुताबिक यह अब 17 फरवरी को समाप्त होगा।
हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव और एचआईएल के प्रमुख नरेंद्र बत्रा ने कहा कि यह फैसला हॉकी के हक में लिया गया है। बत्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने तारीखों में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
बत्रा ने बताया कि इस लीग में हिस्सा लेने वाली फ्रेंचाइजी टीमों के चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में कोच दिसम्बर में होने वाली नीलामी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी को देखते हुए नीलामी और टूर्नामेंट के शुरू होने की तरीख में बदलाव किया गया है।
तारीखें बढ़ने से इस लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों के स्टार खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे और अपनी टीम के चयन को लेकर कोच तथा फ्रेंचाइजी मालिक को अहम राय दे सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हॉकी इंडिया लीग, Hockey India League