आठ साल बाद ओलिंपिक में शिरकत कर रही भारतीय हॉकी टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हॉलैंड की मजबूत टीम से 2-3 से हार गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
आठ साल बाद ओलिंपिक में शिरकत कर रही भारतीय हॉकी टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में हॉलैंड की मजबूत टीम से 2-3 से हार गई।
दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने तीसरे नंबर एक टीम हॉलैंड को कड़ी टक्कर दी जिससे जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
भारत ने हालांकि धीमी शुरुआत की और मध्यांतर तक टीम 0-2 से पिछड़ गई थी।
हॉलैंड की ओर से पहला गोल 20वें मिनट में राबर्ट वान डेर हार्स्ट ने दागा जबकि नौ मिनट बाद रोड्रिक व्यूस्टोफ ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर हॉलैंड की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मध्यांतर के बाद हालांकि भारतीय टीम ने मजबूत वापसी की और तीन मिनट के भीतर दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
धर्मवीर सिंह ने 45वें मिनट में रिबाउंड पर भारत की ओर से पहला गोल दागा जबकि इसके तीन मिनट बाद शिवेंद्र सिंह ने गुरविंदर सिंह चांडी के पास पर गेंद को गोल की राह दिखा दी।
भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक मौका नहीं मिला जब 51वें मिनट में मिंक वान डेन वेरडेन ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागकर हॉलैंड को 3-2 की बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई।
भारत ने इसके बाद बराबरी का गोल दागने का भरसक प्रयास किया और उसे कुछ मौके भी मिले लेकिन टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी।
भारत को अपने अगले ग्रुप मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है जबकि हॉलैंड को इसी दिन बेल्जियम से भिड़ना है।
दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने तीसरे नंबर एक टीम हॉलैंड को कड़ी टक्कर दी जिससे जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
भारत ने हालांकि धीमी शुरुआत की और मध्यांतर तक टीम 0-2 से पिछड़ गई थी।
हॉलैंड की ओर से पहला गोल 20वें मिनट में राबर्ट वान डेर हार्स्ट ने दागा जबकि नौ मिनट बाद रोड्रिक व्यूस्टोफ ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर हॉलैंड की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मध्यांतर के बाद हालांकि भारतीय टीम ने मजबूत वापसी की और तीन मिनट के भीतर दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
धर्मवीर सिंह ने 45वें मिनट में रिबाउंड पर भारत की ओर से पहला गोल दागा जबकि इसके तीन मिनट बाद शिवेंद्र सिंह ने गुरविंदर सिंह चांडी के पास पर गेंद को गोल की राह दिखा दी।
भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक मौका नहीं मिला जब 51वें मिनट में मिंक वान डेन वेरडेन ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागकर हॉलैंड को 3-2 की बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई।
भारत ने इसके बाद बराबरी का गोल दागने का भरसक प्रयास किया और उसे कुछ मौके भी मिले लेकिन टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी।
भारत को अपने अगले ग्रुप मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है जबकि हॉलैंड को इसी दिन बेल्जियम से भिड़ना है।