विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

गूच ने भारत को दबाव में रखने का श्रेय गेंदबाजों को दिया

गूच ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को दबाव में रखने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम गूच ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को दबाव में रखने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया जिससे मेजबान टीम श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त लेकर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहले तीन टेस्ट मैचों में भारत को करारी शिकस्त देकर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में पहला स्थान हासिल किया। अस्सी और 90 के दशक के शानदार बल्लेबाज और कप्तान रहे गूच ने कहा, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा, जिससे वे मुश्किलों से बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने कहा, भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी अनुभवी है, जिसमें खेल के कई महान खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन हर कोई खिलाड़ी कभी न कभी जूझता है। वे उतने रन नहीं बना पाये जितने वे बनाना चाहते थे। गूच ने कहा, भारतीयों के नाम इतने रिकार्ड हैं कि ज्यादातर इनमें से आधे रिकार्ड हासिल कर खुश होंगे। वे खेल के महान एम्बेसडर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में दर्शकों को रोमांचित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रैहम गूच, इंग्लैंड, क्रिकेट, भारत, टेस्ट, Gooch, India, England, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com