वह ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज डर्क नानेस के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़ेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को बुधवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड :डब्ल्यूआईसीबी: ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलने की स्वीकृति दे दी। वह ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज डर्क नानेस के विकल्प के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या के मुताबिक गेल को इस ट्वेंटी20 लीग में खेलने के लिए आज अपने क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला। जनवरी में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में गेल को कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन कल आरसीबी ने चोटिल नानेस की जगह बाकी सत्र के लिए उनके साथ करार कर लिया। माल्या ने अपने ट्विटर पेज पर लिख है, अब यह अधिकृत है। डब्ल्यूआईसीबी से स्वीकृति मिलने के बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल अब आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। वह आईपीएल के पहले तीन टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे।